By - aditi bhandari
Image Source: social media
नेहा का जन्म 21 नवंबर 1987 में बिहार के भागलपुर में हुआ था। नेहा शर्मा के पिता अजित शर्मा भागलपुर में कांग्रेसी विधायक हैं।
नेहा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में तेलुगु फिल्म चिरथा से की थी।
नेहा ने 2010 में इमरान हाशमी के साथ अपनी पहले बॉलीवुड फिल्म क्रूक की थी।
इस फिल्म से नेहा ने दर्शको के दिल में तो जगह बना ली पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई।
हिन्दी फिल्मों में उन्होंने तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कुल है हम, यमला पगला दिवाना 2 जैसी फिल्मों में काम किया।
नेहा के बॉलीवुड करियर में साल 2020 में आई तान्हाजी पहली ब्लॉकबास्टर फिल्म थी।
नेहा शर्मा की पहली वेब सीरीज़ इल्लीगल - जस्टिस, आउट ऑफ़ ऑर्डर (2020) थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 33 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।