By - aditi bhandari

Image Source: social media

तुषार कपूर ने सरोगेसी से सिंगल फादर बनकर दिया था सरप्राइज, हर जगह मच गई थी खलबली

तुषार कपूर का जन्म 20 नवंबर 1976 को मुंबई में हुआ था। तुषार आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

जन्म

एक्टर तुषार कपूर ने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 

 करियर की शुरुआत

बॉलीवुड में एक्टर कई फिल्मों में अहम किरदार में दिखाई दिए, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में वह असफल साबित हुए।

असफल फिल्म

 'गोलमाल' सीरीज में तुषार ने फिल्मों में बिना डायलॉग बोले सफलता हासिल की। इस फिल्म में वह गूंगे के किरदार में दिखाई दिए।

गोलमाल

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि काम से ज्यादा तुषार कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।

पर्सनल लाइफ

तुषार तब सुर्खियों में आए जब उनके फैंस को पता चला कि वह सरोगेसी से पिता बन गए है। 

सेरोगेसी

इसके बाद तुषार कपूर ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा।

बेटे का नाम

 तुषार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर कोई बच्चा एडॉप्ट करता है लेकिन मुझे खुद का बच्चा चाहिए था।

इंटरव्यू

दिलवाले में अजय देवगन ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद