K-Beauty हैक्स चमकदार त्वचा के लिए

05 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

चावल को भिगोकर उसका पानी निकालें और फ्रिज में रखें। इससे चेहरा टोन और ब्राइट होता है।

चावल का पानी फेस टोनर 

Image Source: Freepik

सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं — यह त्वचा को ठंडक देता है, नमी बनाए रखता है और ग्लो बढ़ाता है।

एलोवेरा जेल

Image Source: Freepik

ग्रीन टी को जमाकर बर्फ बना लें और रोजाना चेहरे पर मलें — त्वचा टाइट और फ्रेश दिखेगी।

ग्रीन टी आईस क्यूब्स

Image Source: Freepik

उंगलियों से हल्के थपकी देते हुए चेहरे की मसाज करें – इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन ग्लो करती है।

फेस टेपिंग मसाज

Image Source: Freepik

ठंडे मास्क को लगाने से स्किन तुरंत रिलैक्स होती है और सूजन कम होती है।

फेस शीट मास्क

Image Source: Freepik

नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और ब्राइटनिंग गुणों से भरपूर – स्किन मुलायम और चमकदार बनती है।

शहद और दही का फेस पैक

Image Source: Freepik

कोरियन स्किनकेयर में स्नेल म्यूकिन बहुत लोकप्रिय है – यह त्वचा को रिपेयर और हाइड्रेट करता है।

स्नेल म्यूकिन प्रोडक्ट्स

Image Source: Freepik

टोनर को 7 बार हल्के से लेयर करें – इससे स्किन डीपली हाइड्रेट होती है और लंबे समय तक ग्लो करती है।

7 स्किन मेथड

Image Source: Freepik

कोरियन स्किन का सबसे बड़ा सीक्रेट – सूरज की किरणों से बचाव ही असली ग्लो को बनाए रखता है।

सनस्क्रीन 

Image Source: Freepik

कोरियन डाइट का हिस्सा – ये फूड्स पाचन सुधारते हैं और त्वचा पर नैचुरल असर दिखाते हैं।

किमची और फर्मेंटेड फूड

Image Source: Freepik