हेल्दी स्किन के लिए कोरियन स्किनकेयर रूटीन

05 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

मेकअप, सनस्क्रीन, और त्वचा पर जमी अतिरिक्त गंदगी और तेल को हटाता है। डबल क्लींजिंग - चरण 1

ऑयल-बेस्ड क्लेंज़र

Image Source: Freepik

पसीना, धूल और अन्य पानी आधारित अशुद्धियों को साफ करता है। डबल क्लींजिंग - चरण 2

वॉटर-बेस्ड क्लेंज़र 

Image Source: Freepik

डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को स्मूद और ब्राइट बनाता है। सप्ताह में 2-3 बार

एक्सफोलिएटर 

Image Source: Freepik

त्वचा का pH बैलेंस करता है और अगले स्टेप्स के लिए स्किन को तैयार करता है।

टोनर

Image Source: Freepik

लाइटवेट और हाइड्रेटिंग – त्वचा की नैचुरल चमक और नमी बढ़ाता है।

एसेंस

Image Source: Freepik

डार्क स्पॉट्स, मुंहासे, झुर्रियां जैसी विशेष समस्याओं पर काम करता है।

सीरम / एम्प्यूल

Image Source: Freepik

स्किन को डीपली मॉइस्चराइज़ और पोषण देता है, इंस्टेंट ग्लो लाता है। सप्ताह में 2-3 बार

शीट मास्क 

Image Source: Freepik

आंखों के नीचे की कोमल त्वचा को हाइड्रेट करता है, डार्क सर्कल और पफीनेस कम करता है।

आई क्रीम

Image Source: Freepik

सभी लेयर्स की नमी को लॉक करता है और स्किन को सॉफ्ट और सॉफ्ट बनाता है।

मॉइस्चराइज़र

Image Source: Freepik

सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की सुरक्षा करता है, एजिंग और पिगमेंटेशन को रोकता है। सिर्फ सुबह की रूटीन में

सनस्क्रीन

Image Source: Freepik