अंबानी परिवार ने एंटीलिया में मनाई गणेश चतुर्थी, सितारों का लगा मेला

अंबानी परिवार के घर हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर अंबानी के आलीशान बंगले एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया।

Phto: Social Media

इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों को गणपति पूजा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Phto: Social Media

इस दौरान नीता अंबानी पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Phto: Social Media

इस मौके पर शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान, छोटे बेटे अबराम खान और अपनी सास सविता छिब्बर के साथ पहुंचे।

Phto: Social Media

इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरत बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुईं।

Phto: Social Media

अंबानी हाउस में रवीना अपनी बेटी राशा के साथ दर्शन करने पहुंची।

Phto: Social Media

एंटीलिया में गणेश चतुर्थी समारोह में राज ठाकरे भी शामिल हुए।

Phto: Social Media

बॉलीवुड के सदाबहार आइकन अनिल कपूर क्लासिक सफेद कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। 

Phto: Social Media

सलमान खान भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ अंबानी गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए।

Phto: Social Media

अंबानी के घर गणेश चतुर्थी समारोह में रश्मिका मंदाना भी शामिल हुईं।

Phto: Social Media

गणेश चतुर्थी समारोह के लिए निर्माता बोनी कपूर बेटियों खुशी और जाह्नवी कपूर के साथ अंबानी के घर पहुंचे।

Phto: Social Media

दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी गणपति दर्शन के लिए एंटीलिया पहुंचीं और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ पोज दिया।

Phto: Social Media

क्रिकेटर केएल राहुल अपनी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' पर गणेश चतुर्थी मनाते नजर आए।

Phto: Social Media

इनके अलावा इस कार्यक्रम में बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं।

Phto: Social Media