By - Priya Jais
Image Source: ANI,X
हाल ही में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
ये टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे है। इस मैदान में भारतीय टीम ने कुल 23 मैच खेले है।
इन मैचों में टीम ने 7 मैच में जीत हासिल की है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इस दौरान इस मैदान में भारतीय टीम ने 10 मुकाबले ड्रॉ खेले है।
लेकिन, यही वो मैदान भी है, जिसमें भारत के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
आपको बताते है वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं।
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट करियर के दौरान तीन मैच खेले जिसमें पांच पारियों में 181 औसत से 543 रन बनाए है।
इन्होंने कानपुर में 9 टेस्ट मैच खेले, इसकी 14 पारियों में 44.92 की औसत से 629 रन बनाए है।, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
कानपुर में विश्वनाथ ने 7 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 86.22 औसत से 776 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।