By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
मच्छर अंदर आने से पहले ही रुक जाएंगे, मच्छरदानी का उपयोग सोते समय जरूर करें।
Image Source: Freepik
कूलर, गमले, टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा न रहने दें, यही मच्छरों की सबसे बड़ी ब्रीडिंग जगह होती है।
Image Source: Freepik
इनकी गंध मच्छरों को दूर रखती है, इन्हें खिड़की के पास रखें ताकि मच्छर अंदर न आ पाएं।
Image Source: Freepik
रोज सुबह-शाम कपूर जलाने से मच्छर भागते हैं, इसकी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती।
Image Source: Freepik
लहसुन को पानी में उबालकर उस पानी को स्प्रे करें, यह प्राकृतिक तरीका है मच्छर भगाने का।
Image Source: Freepik
गंदगी और नमी मच्छरों को आकर्षित करती है, खासतौर पर बाथरूम और किचन को साफ रखें।
Image Source: Freepik
मच्छर उजली रोशनी की ओर आकर्षित होते हैं, पीली लाइट से इनका ध्यान कम जाएगा।
Image Source: Freepik
यह मच्छरों को आकर्षित कर उन्हें खत्म कर देती है, रात में सोते समय इसका उपयोग बेहद फायदेमंद होता है।
Image Source: Freepik