गर्दन के पीछे बने हंप को घर पर ठीक करने के आसान उपाय

13th May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

बैठते और खड़े होते समय पीठ सीधी रखें, फोन, लैपटॉप का इस्तेमाल आंखों के स्तर पर करें।

सही पोस्चर अपनाएं

Image Source: Freepik

चिन टक एक्सरसाइज करें (सिर को पीछे की ओर खींचते हुए ठुड्डी को अंदर ले जाएं), कंधों और गर्दन की स्ट्रेचिंग से मांसपेशियों में जकड़न कम होगी।

दैनिक रूप से स्ट्रेचिंग करें

Image Source: Freepik

गर्दन और कंधों पर हल्के प्रेशर से मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और हंप की साइज घटेगी।

फोम रोलर या टेनिस बॉल का करें इस्तेमाल

Image Source: Freepik

बहुत ऊंचे तकिए पर सोने से गर्दन का एंगल बिगड़ता है, पतला और सपोर्टिव तकिया इस्तेमाल करें।

हाई पिलो का उपयोग न करें

Image Source: Freepik

एड़ी, पीठ, कंधे और सिर दीवार से टच करें, इसे रोज 2-3 मिनट करने से पोस्चर सुधरेगा।

दीवार के सहारे स्टैंडिंग पोस्चर चेक करें

Image Source: Freepik

योग का ये आसान पोस्चर रीढ़ को लचीला बनाता है, हंप को कम करने में मदद मिलती है।

एक्सरसाइज: कैट-काउ स्ट्रेच करें

Image Source: Freepik

हड्डियों को मज़बूती देने के लिए सही डाइट ज़रूरी है, डेयरी, अंडे, सूखे मेवे और हरी सब्ज़ियां खाएं।

प्रोटीन और विटामिन डी युक्त डाइट लें

Image Source: Freepik

यदि हंप के साथ दर्द या सुन्नता हो रही है तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

फिजियोथेरेपिस्ट से परामर्श लें

Image Source: Freepik