By - Sakshi Singh
Image Source: Social Media
WHO ने मंकी पॉक्स के बढ़ते प्रकोप को देख पब्लिक हेल्थ इमेरजेंसी घोषित किया
मंकी पॉक्स किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है
साल 2022 में मंकी पॉक्स वायरस यौन संपर्क से अधिक फैला था
चमड़ी से त्वचा का संपर्क और संक्रमित शख्स से करीब से बात करने से
शरीर में वायरस आंख, श्वसन तंत्र, नाक या मुंह में प्रवेश कर सकता है
संक्रमित व्यक्तियों का बिस्तर, कपड़े और तौलिया
संक्रमित जानवर जैसे कि बंदर, चूहे और गिलहरी के संपर्क में आने से भी
इस बार कांगो में मंकी पॉक्स वायरस फैलने का कारण ज्यादातर यौन संपर्क है