By - aditi bhandari Image Source: instagram

मोनालिसा ने पटना इवेंट से शेयर की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्हें देख फैंस ने भरी आहें 

मोनालिसा सोशल मीडिया फेम है, वे हमेशा फोटोज पोस्ट कर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। 

सोशल मीडिया

मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

नई पोस्ट

एक्ट्रेस कल पटना में पीसी चंद्र गोल्ड लाइट दिवा प्रतियोगिता में जज के रूप में शामिल हुईं। 

इवेंट

मोनालिसा ने इवेंट में सी ग्रीन कलर की साइट कट ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही थीं। 

बेहतरीन ड्रेस

एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट हील पहनी थी। उन्होंने इस स्टाइलिश लुक में भी अपने काले धागे को पहन रखा था। 

ट्रांसपेरेंट हील

मोनालिसा ने अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए लॉन्ग स्टोन ईयरिंग्स पहनी थीं। उसके अलावा उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट पहना था। 

एक्सेसरीज़

एक्ट्रेस के लुक को उनके कर्ली और बाउंसी बालों ने पूरा किया। उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप किया था। 

हेयर

वर्क फ्रंट में एक्ट्रेस दंगल चैनल पर प्रसारित सीरियल प्रेम लीला में काम कर रही हैं।

वर्क फ्रंट

मोनालिसा ने जंपयूट में शेय की दिलकश तस्वीरें, फैंस ने कमेंट सेक्शन में की तारीफों की बारिश