By - aditi bhandari Image Source: instagram

मोनालिसा ने जंपसूट में शेयर की दिलकश तस्वीरें, फैंस ने कमेंट सेक्शन में की तारीफों की बारिश

मोनालिसा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं।

मीडिया फेम

मोनालिसा हाल ही में गोवा में अपना वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। 

वेकेशन 

एक्ट्रेस ने अभी-अभी गोवा से अपने होटल के पुल के पास जंपसूट पहने शानदार फोटो शेयर की है। 

फोटो की शेयर

मोनालिसा ने ऑफ व्हाइट कलर का जंपसूट पहना है जिसमें ओलीव ग्रीन कलर से सुंदर प्रिंट बने हुए हैं।

जंपसूट लुक

एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल और कूल रखा है। उन्होंने कान में छोटे-छोटे टॉप्स पहने हैं और मैसी सी पोनीटेल बनाई है।

मैसी हेयर 

मोनालिसा की इन फोटोज पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। 

फैंस के कमेंट

एक्ट्रेस ने हाल ही में नाइट सूट पहने कुछ प्यारी तस्वीरों से फैंस का दिल जीता था।

नाइट सूट फोटो

एक्ट्रेस अपने टीवी सीरियल प्रेम लीली की शूटिंग में व्यस्त हैं। जो दंगल पर प्रसारित हो रहा है।

वर्क फ्रंट

हिना खान की गृहक्ष्मी के प्रमोशन की खूबसूरत तस्वीरें, साड़ी गर्ल फॉरेवर ने जीता दिल