By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
भोजपुरी स्टार मोनालिसा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों से आग लगा देती हैं।
All Source: Instagram
हाल ही में उन्होंने अपनी नई फोटो शेयर की है जिसमें वे डार्क पिंक एथनिक सूट में नजर आ रही हैं।
मोनालिसा ने इस लुक के लिए स्लीवलेस अनारकली स्टाइल कुर्ती को चुना है।
उनकी इस लंबी कुर्ती का फ्लेयर काफी शानदार है जो उन्हें एक रॉयल और फेस्टिव वाइब दे रहा है।
पिंक कलर उन पर काफी खिल रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
मोनालिसा ने अपने इस सूट को नेट के मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है।
लुक को बैलेंस रखने के लिए मोनालिसा ने कानों में बड़े मैचिंग झुमके पहने हैं।
अगर आप भी किसी शादी या त्योहार के लिए ड्रेस आइडिया ढूंढ रही हैं तो ये लुक परफेक्ट रहेगा।