By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सरसों के तेल में मिला दें ये चीज़, बाल हो जाएंगे हद से ज्यादा घने

सरसों के तेल में विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं, ये तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है

सरसों का तेल

घने और चमकदार बालों के लिए सरसों के तेल में ये चीज़ें मिलाएँ और बाल धोने से कुछ मिनट पहले लगाएँ, आप इसे हफ़्ते में 1 से 2 बार लगा सकते हैं

घने बाल

सरसों के तेल में करी पत्ता डालकर पकाएँ, जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और इससे बालों और स्कैल्प की मालिश करें

करी पत्ता

तेल में मेथी के बीज डालकर गर्म करें, ठंडा होने के बाद इसे छानकर बालों पर लगाएँ. इससे बालों का झड़ना कम होता है, बाल मुलायम होते हैं

मेथी के बीज

आंवले को काटकर सरसों के तेल में डालकर कुछ देर पकाएँ, फिर ठंडा होने के बाद इसे छानकर बालों की मालिश करें

आंवला

सरसों का तेल गर्म करें और कलौंजी डालकर कुछ देर पकाएँ. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और इससे अपने बालों की मालिश करें।

कलौंजी

सरसों के तेल में प्याज के छिलके और करी पत्ते डालकर पकाएँ, ठंडा होने पर इसे छान लें और इससे अपने बालों की मालिश करें।

प्याज के छिलके

क्या होता है सलाद खाने का सही समय?