By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
मिथुन चक्रवर्ती ने साल 1976 में मृणाल सेन की बंगाली फिल्म 'मृगया' से अभिनय की शुरुआत की थी।
साल 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' में मिथुन और श्रीदेवी ने पहली बार साथ में काम किया।
इसी फिल्म की शूटिंग के साथ मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थी।
ऐसा कहा जाता है कि मिथुन और श्रीदेवी ने बिना बताए शादी कर ली थी, जो करीब तीन साल तक चली थी।
हालांकि मिथुन और श्रीदेवी की शादी के कोई पुख्ता सबूत नहीं है और न ही कभी किसी ने कबूला।
मिथुन और श्रीदेवी की शादी की खबर जब योगिता बाली को हुई तो उनके सुसाइड की कोशिश करने की अफवाह भी उड़ी थी।
योगिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ स्वीकार करने के लिए भी तैयार हूं।
जब श्रीदेवी को लगा कि मिथुन अपनी पहली पत्नी योगिता को तलाक नहीं देंगे तो अभिनेत्री ने उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया।
हालांकि, मिथुन और श्रीदेवी ने कभी तलाक नहीं लिया। साल 1988 में श्रीदेवी और मिथुन आपसी सहमति से अलग हो गए।