By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
90 के दशक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का रोमांस खूब सुर्खियों में रहा।
हर निर्माता-निर्देशक माधुरी और संजय की जोड़ी को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता था।
साल 1993 में सुभाष घई ने माधुरी को अपनी फिल्म 'खलनायक' में संजय दत्त के साथ कास्ट किया।
सुभाष को ये डर था कि शूटिंग के दौरान अगर माधुरी, संजय से शादी कर लेती है, तो उनकी फिल्म अटक जाएगी।
सुभाष घई ने खलनायक के शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित से 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज साइन करवाया था।
इस क्लॉज के तहत माधुरी के सामने फिल्म की मेकिंग के दौरान शादी या प्रेग्नेंट न होने की शर्त रखी गई थी।
माधुरी के लिए ये एक तरह से काफी अपमानजनक शर्त थी, लेकिन एक्ट्रेस को ये बात माननी पड़ी।
माधुरी दीक्षित ने इसी शर्त के कारण सुभाष घई से हमेशा के लिए नाता तोड़ लिया।