31 May 2025

By:  Sneha Maurya

NavBharat Live Desk

मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आज, जानें कौन-कौन अतिथि होंगे शामिल

  हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आज यानि 31 मई शाम 6:30 को होने वाला है।

Image Source: Instagram

इस इवेंट में दुनियाभर की 108 सुंदरियां प्रतिनिधित्व कर रही हैं और भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रजेंट कर रही हैं।

Image Source: Instagram

मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 2025 के जूरी मेंबर में भारत की ओर से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद शामिल होंगे।

Image Source: Instagram

वह न सिर्फ जज पैनल का हिस्सा बनेंगे, बल्कि इस दौरान उन्हें मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाएगा।

Image Source: Instagram

इसके अलावा जज पैनल में मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल और सोशल वर्कर सुधा रेड्डी शामिल होंगी।

Image Source: Instagram

जूरी की अध्यक्षता मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले करेंगी।  

Image Source: Instagram

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर चुकीं मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2025 की मुख्य अतिथि होंगी।

Image Source: Instagram

जैकलीन और ईशान खट्टर शो में लाइव प्रेजेंटेशन देंगे। यह सोनी लिव या फिर www.watchmissworld.com पर देखा जा सकेगा।

Image Source: Instagram