प्राजक्ता कोली ने हाथों में रचाई पिया के नाम की मेहंदी, शेयर की फोटो
www.navbharatlive.com
Date-2024-02-23
By: Sneha Maurya Image Source: X
प्राजक्ता कोली ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।
प्राजक्ता कोली
लेकिन एक्ट्रेस को असल पहचान सीरीज 'मिसमैच्ड' से मिली।
'मिसमैच्ड' से मिली पहचान
एक्ट्रेस 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं।
25 फरवरी को है शादी
जिनका नाम वृषांक खनाल है। कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।
कपल की शादी की रस्में
आज एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की है।
मेहंदी सेरेमनी की फोटो
प्राजक्ता कोली ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में रेड कलर का सूट वियर किया था।
रेड सूट में दिखीं एक्ट्रेस
वहीं उनके होने वाले हसबैंड व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आए।
व्हाइट कुर्ते में दिखे वृषांक
मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ने कें लिए यहां क्लिक करें