By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
तुलसी का फूल तिजोरी में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है, जो सुख-शांति लाती है।
Image Source: Freepik
हिंदू धर्म में तुलसी मां लक्ष्मी को प्रिय मानी जाती हैं, इसलिए तिजोरी में तुलसी रखने से धन की देवी की कृपा बनी रहती है।
Image Source: Freepik
ऐसा माना जाता है कि तुलसी का फूल धन आकर्षित करता है और वित्तीय स्थिरता प्रदान करता है।
Image Source: Freepik
तुलसी के फूल में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने की क्षमता होती है, जिससे तिजोरी और घर का वातावरण शुद्ध बना रहता है।
Image Source: Freepik
तुलसी पवित्रता की प्रतीक मानी जाती है। तिजोरी में इसे रखने से तिजोरी भी पवित्र मानी जाती है और धन को शुद्ध माना जाता है।
Image Source: Freepik
घर में शांति, प्रेम और खुशहाली बनी रहती है जब तिजोरी में तुलसी के फूल को श्रद्धा के साथ रखा जाए।
Image Source: Freepik
तुलसी के फूल को समय-समय पर बदलते रहें और साफ-सुथरा रखकर भक्ति भाव से तिजोरी में रखें।
Image Source: Freepik