बरेली से कुछ दूर बसा मिनी गोवा, जानिए क्यों है खास
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
उत्तर प्रदेश के बरेली के आसपास घूमने के लिए कई सारी जगह मौजूद हैं। यहां पर आपको बहुत ही अच्छी वाइव आएगी।
बरेली
वहीं बरेली से करीब 100 किमी दूर स्थित एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जहां पर अक्सर लोग जाना पसंद करते हैं।
पर्यटन स्थल
बरेली के पास इस जगह को लोग मिनी गोवा के नाम से भी पुकारते हैं। यह इस जगह की खूबसूरती के कारण हैं।
खूबसूरत जगह
यह जगह शारदा नदी के किनारे बसी हुई है जिसकी वजह से इसे मिनी गोवा कहा जाता है। इसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा।
कहां है मिनी गोवा
इस खूबसूरत जगह का नाम चूका बीच है जहां पर आपको ट्री हाउस भी देखने को मिलेगा। यहां पर स्टे भी कर सकते हैं।
ट्री हाउस
इस जगह पर आपको गोवा के साथ मालदीव वाला अहसास भी मिल जाएगा। यहां पर ट्री हाउस में रुकने का किराया 1500 से 5 हजार तक है।
कितना है किराया
परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए चूका बीच बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां पर कैंपिंग और बोटिंग की जा सकती है।
पिकनिक का प्लान
इसके अलावा पर्यटक यहां पर वाइल्डलाइफ का मजा भी ले सकते हैं। यहां के खूबसूरत जंगल की सैर कर सकते हैं।
जंगल की सैर
चेहरे पर गुलाब जल इन तरीकों से करें यूज, स्किन रहेगी तरोताजा