बालों के लिए अंडा होता है फायदेमंद

14 July 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को मज़बूती देता है और टूटने से बचाता है।

प्रोटीन की भरपूर मात्रा

All Source: Freepik

अंडा बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है, जिससे बाल स्वस्थ और चमकदार दिखते हैं।

बालों में प्राकृतिक चमक

अंडा स्कैल्प पर जमी गंदगी और तेल को साफ करता है, जिससे बालों का विकास बेहतर होता है।

स्कैल्प की गहराई से सफाई

अंडे की जर्दी बालों में नमी पहुंचाकर उन्हें रूखापन और फ्रिज़ से राहत दिलाती है।

ड्राय और डैमेज बालों में नमी

नियमित रूप से अंडा लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और नए बालों के उगने में मदद मिलती है।

हेयर फॉल में कमी

अंडे में बायोटिन और सल्फर होता है, जो बालों की ग्रोथ को तेज करता है।

बालों की ग्रोथ में तेजी

अंडे का मास्क स्प्लिट एंड्स को कम करता है और बालों की क्वालिटी को सुधारता है।

स्प्लिट एंड्स से बचाव

अंडा स्कैल्प को हेल्दी बनाकर डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है।

रूसी से राहत

महिलाओं के लिए वरदान है सहजन, जानें फायदे