खराब हो रहे केले से क्या बना सकते है

04 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

पके केले को मसलकर गेहूं के आटे, गुड़/ब्राउन शुगर और थोड़ा तेल या मक्खन के साथ मिलाएँ। बेक करें बनेगा सॉफ्ट और सुगंधित बनाना केक। ऊपर से थोड़ा चॉकलेट चिप्स डाल दें, बच्चे झट से खा लेंगे।

All Source: Freepik

बनाना केक या बनाना ब्रेड

केले को मसलकर उसमें अंडा, थोड़ा आटा और दूध मिलाएँ। तवे पर हल्का घी लगाकर सेंक लें। ऊपर से शहद या पीनट बटर डालें हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट तैयार!

बनाना पैनकेक

केले को काटकर फ्रीज़ करें। बाद में मिक्सी में ग्राइंड करें जब तक क्रीमी टेक्सचर न बन जाए। चाहें तो इसमें कोको पाउडर या स्ट्रॉबेरी डाल सकते हैं।

बनाना आइसक्रीम

केले, ओट्स और थोड़ा सा शहद या डार्क चॉकलेट मिलाकर बेक करें। ये शुगर-फ्री स्नैक बच्चों के लिए बहुत अच्छा है।

बनाना ओट कुकीज़

केले को बैटर में मिक्स करके छोटे मफिन्स बनाएं। बच्चों को स्कूल टिफिन के लिए बढ़िया और एनर्जी से भरपूर स्नैक मिलेगा।

बनाना मफिन्स

केले, दूध, थोड़ा शहद और ड्राय फ्रूट्स ब्लेंड करें। ठंडा परोसें स्वादिष्ट और पौष्टिक पेय जो बच्चों को खूब पसंद आएगा।

बनाना मिल्कशेक या स्मूदी

पके केले को गेहूं के आटे में मिलाकर पतला बैटर बनाएं। पैन पर चिला की तरह सेंकें और रोल करके दें। ऊपर से थोड़ा शहद डालें नेचुरल स्वीट ट्रीट तैयार।

बनाना पैन रोल या बनाना चिला

खाने में ऐसा क्या खाएं जो शरीर में retinol की कमी हो पूरी?