By - Deepika Pal Image Source: Social Media

इन आयुर्वेदिक औषधियों से शरीर बनाएं फौलादी, तुरंत बढ़ेगा वजन 

आयुर्वेद में वजन बढ़ाने के लिए जड़ी- बूटियां है जिसकी सहायता से आप वजन को बढ़ा सकते है।

वजन बढ़ाना

वजन बढ़ाने के लिए आप दूध के साथ अश्वगंधा चूर्ण का सेवन जरूर करें।

अश्वागंधा चूर्ण

आयुर्वेद में शतावर चूर्ण को बहुत कारगर माना जाता है. इस औषधि को अगर आप दूध के साथ मिलाकर लेते हैं।

शतावर चूर्ण

आयुर्वेद में यष्टिमधु का इस्तेमाल पाचन शक्ति को मजबूत करने के लिए किया जाता है। कुछ ही दिनों में वजन बढ़ने लगता है।

यष्टिमधु

सफेद मुसली खाने से स्ट्रेंथ बढ़ती है और कमजोरी दूर करने में मदद मिलती है।

सफेद मुसली

 वजन बढ़ाने के लिए भी च्वनप्राश सबसे पॉपुलर फॉर्मूला है. इससे पाचन शक्ति बढ़ाने और बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है

च्यवनप्राश

बसंत पंचमी पर खास भोग होता है बेर, जान लीजिए इसके फायदे