इन 6 डांस फॉर्म से बनाएं बॉडी को फ्लेक्सिबल

28th April 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

29 अप्रैल को विश्व डांस दिवस मनाया जाता है। बॉडी को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए रोजाना ये डांस फॉर्म करें।

डांस डे 

Image Source: freepik

यह सालसा और मेरेंग्यू का मिक्स डांस है इसे डेली 30 से 60 मिनट करने से बॉडी फैट कम होता है।

जुंबा

Image Source:Freepik

एक लैटिन अमेरिकी डांस फॉर्म है जो पार्टनर के साथ करते है। एक घंटे करने से लगभग 420 कैलोरी बर्न होती है।

सालसा

Image Source: Freepik

यह डांस ज्यादातर फास्ट बीट म्यूजिक पर करते है। इसे 30 मिनट करने से लगभग 180 कैलोरी बर्न होती है।

फ्रीस्टाइल डांस

Image Source: Instagram

  यह हाई एनर्जी वर्कआउट है जो शरीर को टोन करता है। रोजाना 30 मिनट करने से 300 कैलोरी बर्न होती है।

हिप हॉप

Image Source: Freepik

 रोजाना 30 मिनट बेली डांस करने से 300 कैलोरी बर्न होती है और पीठ, कूल्हे और एब्स टोन होते है।

बेली डांस

Image Source: Instagram

इस डांस को करने से मसल्स मजबूत होती है तो वहीं पर वजन कम करके फिट रहने का यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

पोल डांस

Image Source: Instagram