टमाटर का अचार बनाने की विधि

17 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

टमाटर – 500 ग्राम (पके हुए, लाल), सरसों का तेल – 100 मि.ली., राई (कुटी हुई) – 2 छोटे चम्मच, सौंफ – 1 छोटा चम्मच, मैथी दाना – 1 छोटा चम्मच

सामग्री तैयार करें

Image Source: Freepik

कलौंजी – 1/2 छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर – 1.5 छोटा चम्मच (स्वाद अनुसार), नमक – स्वादानुसार, हींग – 1 चुटकी

सामग्री तैयार करें

Image Source: Freepik

टमाटर को धोकर चौकोर टुकड़ों में काट लें। टुकड़ों को सूती कपड़े पर 2-3 घंटे फैलाकर रखें ताकि पानी सूख जाए।

टमाटर काटें और सुखाएं

Image Source: Freepik

एक कड़ाही में 2-3 चम्मच तेल गरम करें। इसमें राई, मैथी, सौंफ, कलौंजी और हींग डालें और हल्का भून लें।

मसाले भूनें

Image Source: Freepik

अब इसमें कटे हुए टमाटर डालें और धीमी आंच पर पकाएं।  टमाटर गलने लगे तो हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें।

टमाटर डालें

Image Source: Freepik

बचे हुए सरसों के तेल को अच्छे से गरम करें और पकते हुए अचार में डालें। 10-15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।

तेल डालकर पकाएं

Image Source: Freepik

अचार को ठंडा होने दें और फिर कांच की बर्नी या एयरटाइट कंटेनर में भरें।

ठंडा कर के भरें

Image Source: Freepik

अचार को 2-3 दिन धूप में रखें ताकि इसका स्वाद और गाढ़ा हो जाए।

धूप में रखें

Image Source: Freepik