होली के अवसर पर बनाए ये खास व्यंजन
Image Source: Freepik
Navbharatlive
Date-01-03-2025
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है, यह स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों के लिए भी मशहूर है।
रंगों का त्योहार
रंगों का त्योहार
होली के मौके पर घर पर बने पारंपरिक व्यंजन बनाने का भी रिवाज है।
पारंपरिक व्यंजन
पारंपरिक व्यंजन
ऐसे में हम आपके लिए होली पर कुछ खास बनाने के लिए कुछ पारंपरिक व्यंजन लेकर आए हैं।
विशेष
विशेष
होली पर मावा और ड्राई फ्रूट्स से बनी पारंपरिक मिठाइयां सभी को पसंद आती हैं।
गुजिया
गुजिया
ठंडा और चटपटा नाश्ता, जो मीठा होने के साथ-साथ तीखा भी लगता है।
दही भल्ले
दही भल्ले
केसर, बादाम और मसालों से भरपूर खास ड्रिंक होली के मजे को दोगुना कर देगी।
ठंडाई
ठंडाई
मलाई और खोये से बनी मिठाइयां सभी के दिलों में मिठास भर देंगी।
कलाकंद
कलाकंद
कुरकुरी पापड़ी, दही, चटनी, मसालों से बनी चाट सभी को खुश कर देगी।
पापड़ी चाट
पापड़ी चाट
मसालेदार दाल कचौरी और आलू की सब्जी एक साथ खाने से होली का रंग और भी निखर जाएगा।
कचौरी और आलू की सब्जी
कचौरी और आलू की सब्जी
2025 में इन जॉब्स की सैलरी आपको कर देगी हैरान
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े