भाई दूज पर बिना ऑयल और शुगर के बनाए ये हेल्दी स्नैक्स

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 इस बार भाई दूज पर बनाइए कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स जो बिना ऑयल, बिना शुगर के त्योहार को खास बना देते है।

भाई दूज स्नैक्स

All Source:Freepik

 भाई दूज पर समोसा हर घर में बनता है, लेकिन अब डीप फ्राई की जगह बेक्ड वर्जन ट्राय करें।

बेक्ड समोसा

अगर आप कुछ प्रोटीन रिच और हल्का चाहते हैं तो मूंग दाल और ओट्स से बनी टिक्की बेस्ट है।

ओट्स और मूंग दाल टिक्की

 मखाने को घी में हल्का सा भूनें, फिर इसमें प्याज, टमाटर, नींबू रस और चाट मसाला डालें। हेल्दी होता है।

मखाना चाट

मार्केट वाले ऑयली चिप्स छोड़कर शकरकंद के हेल्दी चिप्स बनाएं. पतले स्लाइस काटें, थोड़ा ऑलिव ऑयल और मसाला डालें।

बेक्ड शकरकंद चिप्स

बेसन या बर्फी की जगह गुड़ और ओट्स के लड्डू बनाएं. इसमें ड्रायफ्रूट्स और देसी घी डालें और टेस्टी डिश बनाएं।

गुड़ और ओट्स लड्डू

दही में नींबू रस, काली मिर्च, नमक और हर्ब्स मिलाकर डिप बनाएं. इसे खीरे, गाजर या शिमला मिर्च की स्टिक्स के साथ सर्व करें।

योगर्ट डिप्स और वेजी स्टिक्स

 घर पर ही ड्रायफ्रूट मिक्स बनाएं. बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज और किशमिश को हल्का रोस्ट करें और जार में स्टोर करें।

ड्रायफ्रूट और सीड मिक्स

इस दिवाली आम के पत्तों से यूनिक डिजाइन में सजाएं घर