दिवाली पर आम के पत्तों से यूनिक डिजाइन में सजाएं घर

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 इस दिवाली अपने घर को कुछ अलग और क्रिएटिव अंदाज में सजाने के लिए आम के पत्तों का इस्तेमाल करें।

दिवाली डेकोरेशन

All Source:Freepik

आप पत्तों पर पूजा का चंदन लगाकर और उन पर गेंदा के फूल रखकर एक सुंदर बंदनवार बना सकते हैं।

गेट की सजावट

आम के पत्तों को धागे में पिरोकर आप फूलों के साथ दरवाजे, खिड़की या किसी भी दीवार पर लटका सकते हैं।

रंगोली में पत्तों का इस्तेमाल

आम के पत्तों का इस्तेमाल यूनिक डिजाइन में करके आप दीवार पर सजा सकते है। 

वॉल हेंगिंग

आम के पत्तों की एक सुंदर तोरण बनाकर मुख्य दरवाजे पर लटका सकते हैं।

दरवाजे डेकोरेशन

 आप बड़े-बड़े हरे पत्तों को सजा कर उनके ऊपर छोटे दीये या टी-लाइट्स रख सकते हैं।

टेबल सेंटरपीस 

आम के पत्तों के साथ फूलों को मिलाकर आप लड़ी बना सकते है। वहीं पर इसे दीवार पर सजा सकते है।

डोर हैंगिंग

केला खाने से मिलती है शरीर को इंस्टेंट एनर्जी, जानें तरीका