मां को करना चाहते हैं खुश, तो मदर्स डे पर बनाएं ये डिशेज

6th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

हर मां के साथ उसके बच्चे का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है जिसे बयां कर पाना मुश्किल है।

मां के साथ रिश्ता

Image Source:Freepik

मदर्स डे वह खास मौका है जब बच्चे अपनी मां के पसंद की चीजें करके उन्हें खुश और स्पेशल फील करा सकते हैं।

मां के पसंद की चीजें

Image Source:Freepik

इस खास दिन अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ शानदार डिशेज बनाकर खिलाई जा सकती है।

स्पेशल डे

Image Source:Freepik

मदर्स डे पर सरप्राइज देने के लिए मां के लिए केक बनाया जा सकता है। इसे घर पर बनाकर डेकोरेट कर सकते हैं।

केक

Image Source:Freepik

मम्मी को अगर घर पर कुछ स्वादिष्ट बनाकर खिलाना चाहते हैं तो पिज्जा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

पिज्जा

Image Source:Freepik

अगर आप ज्यादा कुछ नहीं बना पाती हैं तो उनके लिए चॉकलेट शेक बना सकती हैं। यह काफी आसान है।

चॉकलेट शेक

Image Source:Freepik

गर्मी के समय मां के लिए सुबह उठकर मैंगो लस्सी बनाई जा सकती है। जो उन्हें काफी पसंद आएगी।

मैंगो लस्सी

Image Source:Freepik

सुबह के समय मां को इन डिशेज के साथ मदर्स डे का सरप्राइज दे सकते हैं। यह उन्हें हमेशा याद रहेगा।

सरप्राइज दें

Image Source:Freepik