रात की बची रोटी से बनाए टेस्टी नाश्ता

29nd April 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

बची हुई रोटियों को छोटे टुकड़ों में फाड़ लें, पैन में तेल गरम करें, राई, करी पत्ता, प्याज, मिर्च डालें, मसाला भूनकर रोटी के टुकड़े डालें, नमक, हल्दी, नींबू डालें

रोटी पोहा

Image Source: Freepik

रोटी में बचे हुए सब्ज़ी या आलू स्टफ करें, हरी चटनी और चीज़ डालें, रोल करके हल्का तवा सेक लें

रोटी रोल / फ्रेंकी

Image Source: Freepik

रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें, पैन में तेल गरम करें, सरसों, प्याज, मटर, टमाटर डालें, मसाले डालकर रोटी के टुकड़े मिलाएं

रोटी उपमा

Image Source: Freepik

रोटी पर टोमैटो सॉस लगाएं, ऊपर सब्ज़ी, चीज़ और ऑरिगैनो डालें, तवे पर ढककर 5 मिनट सेकें

रोटी पिज्जा

Image Source: Freepik

रोटी को पीसकर बेसन और सब्जियां मिलाएं, घोल बनाकर तवे पर चीला की तरह सेंक लें

रोटी चीला

Image Source: Freepik

रोटी को क्रश करें, उसमें घी और गुड़/शक्कर मिलाएं, छोटे-छोटे लड्डू बना लें

रोटी चूरमा लड्डू

Image Source: Freepik

रोटी को कुरकुरा सेकें, उस पर दही, चटनी, प्याज, सेव डालकर चाट बना लें।

रोटी चाट

Image Source: Freepik