By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
5-6 रीठा, 5 शिकाकाई, 5 आंवला लें, रातभर पानी में भिगोएं, सुबह उबालें, ठंडा होने पर मसलकर छान लें, बालों पर लगाएं — यह नेचुरल क्लींजर है
Image Source: Freepik
2 टेबलस्पून ACV + 1 कप पानी मिलाएं, बालों की जड़ों में लगाएं, 5 मिनट बाद धो लें
Image Source: Freepik
2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल + 1 टेबलस्पून शहद, 1 टेबलस्पून नारियल तेल मिलाएं, स्कैल्प पर मसाज करें और धो लें
Image Source: Freepik
2 टेबलस्पून बेसन + थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, बालों में लगाएं, 10 मिनट बाद धोएं
Image Source: Freepik
2 टेबलस्पून दही + 1 टेबलस्पून शहद, बालों की लंबाई में लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें
Image Source: Freepik
1 पका केला मैश करें + 1 टेबलस्पून नारियल तेल, स्मूद पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं, 20 मिनट बाद शैम्पू से धो लें
Image Source: Freepik
2 टेबलस्पून मेथी रातभर भिगोएं, सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं, जड़ों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें
Image Source: Freepik
1 कप ग्रीन टी बनाएं, ठंडा होने पर आखिरी रिंस के तौर पर इस्तेमाल करें
Image Source: Freepik