By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप ज्यादा समय तक फ्रेश दिखे।
जिसमें लिपस्टिक अहम हिस्सा है जो कुछ देर बाद मिटने लगती है।
ऐसे में कुछ टिप्स लिपस्टिक को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करेंगे।
सबसे पहले घर पर चीनी और शहद से होठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें।
इसके बाद होठों पर लिप बाम लगाएं जिससे लिपस्टिक क्रेक नहीं होगी।
लिपस्टिक को एक बार लगाकर हल्का सा टिशू से साफ कर लें।
इसके बाद फिर से लिपस्टिक लगाएं। इससे यह अच्छे से सेट हो जाएगी।
लंबे समय तक लिपस्टिक लगाने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का यूज कर सकते हैं।