बच्चों के लिए हेल्दी चॉकलेट रेसिपी

29nd April 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

1/2 कप कोको पाउडर, 1/4 कप नारियल का तेल, 2-3 टेबलस्पून शहद या डेट सिरप, 1/2 टीस्पून वेनिला एसेंस , कटे हुए ड्राय फ्रूट्स

सामग्री तैयार करें

Image Source: Freepik

एक बाउल में नारियल तेल को हल्का पिघला लें, उसमें कोको पाउडर, शहद और वेनिला मिलाएं, अच्छे से फेंटें ताकि चिकना मिश्रण बन जाए

चॉकलेट बेस तैयार करें

Image Source: Freepik

चॉकलेट मिक्स में कटे हुए ड्राय फ्रूट्स डालें, चाहें तो पीनट बटर या ओट्स भी मिला सकते हैं

ड्राय फ्रूट्स मिलाएं

Image Source: Freepik

मिश्रण को सिलिकॉन मोल्ड या बटर पेपर लगी ट्रे में डालें, ऊपर से थोड़े ड्राय फ्रूट्स गार्निश करें

मोल्ड या ट्रे में डालें

Image Source: Freepik

कम से कम 1 से 2 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें, जमने के बाद निकालें और छोटे टुकड़ों में काट लें

फ्रीजर में सेट करें

Image Source: Freepik

एयर टाइट कंटेनर में फ्रिज में रखें, 10-15 दिन तक चल जाती है

स्टोरेज टिप्स

Image Source: Freepik

अगर बच्चे दूध नहीं पीते, तो इस चॉकलेट में थोड़ा दूध पाउडर मिलाकर उन्हें "मिल्की चॉकलेट" दिया जा सकता है।

बोनस टिप

Image Source: Freepik