पनीर से बनाए बच्चों के लिए आसान और हेल्दी स्नैक्स

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

उबले आलू और मसले हुए पनीर को मिलाकर छोटी टिक्कियां बना लें, तवे पर हल्का सा तेल डालकर शैलो फ्राई करें

पनीर टिक्की

पोहा भिगोकर उसमें पनीर, हल्की सब्ज़ियां और मसाले मिलाएं, छोटे बॉल्स बनाकर क्रिस्पी बाइट्स तैयार करें।

पनीर पोहा बाइट्स

ब्रेड में पनीर, शिमला मिर्च और मक्खन डालकर ग्रिल करें, बच्चों के टिफिन के लिए परफेक्ट ऑप्शन।

पनीर सैंडविच

पनीर को मसाले और हरी सब्ज़ियों के साथ भूनें, पराठे में भरकर रोल बनाएं – हेल्दी और टेस्टी दोनों।

पनीर पराठा रोल

पनीर, स्वीट कॉर्न, आलू और हल्के मसाले मिलाकर कटलेट बनाएं, डीप फ्राई या शैलो फ्राई करके बच्चों को दें।

पनीर और स्वीट कॉर्न कटलेट

क्यूब में कटे पनीर को सेब, अनार, और केले के साथ मिक्स करें, ऊपर से थोड़ा सा शहद डालें – हेल्दी और मीठा स्नैक।

पनीर फ्रूट सलाद

सूजी के बैटर में पनीर और बारीक सब्ज़ियां मिलाएं, मिनी उत्तपम बनाएं और बच्चों को दें – टेस्टी और न्यूट्रिशियस।

पनीर उत्तपम मिनी बाइट्स

पनीर क्यूब्स पर थोड़ा चीज़ डालकर टूथपिक में लगाएं, हल्का ग्रिल करें – बच्चों को बहुत पसंद आएंगे।

चीज़ी पनीर पॉप्स

पनीर प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है, इसे बच्चों के भोजन में ज़रूर शामिल करें, ताज़े और घर पर बने पनीर का इस्तेमाल करें।

टिप