महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इन बड़े नेताओं का दिखेगा खास दबदबा

By - Priya Jais

Image Source: ANI

ये नेता महाराष्ट्र की राजनीति में अहम स्थान रखते हैं और ऐसे बड़े नेता हैं जो हारी हुई बाजी को भी जीत में तबदील करने की क्षमता रखते हैं।

बड़े नेताओं का प्रभाव

 83 साल के शरद पवार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के संस्थापक और एक अनुभवी नेता है। शरद पवार का राजनीतिक प्रभाव महाराष्ट्र में बहुत बड़ा है। 

 शरद पवार (NCP)

   60 साल के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे ने शिवसेना को नई दिशा दी है और महायुति गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।

एकनाथ शिंदे (शिवसेना)

 65 साल के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शरद पवार के भतीजे, अजीत पवार ने अपनी राजनीतिक ताकत को मजबूत बनाए रखा है।

अजीत पवार (NCP)

64 साल के उद्धव ठाकरे पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) के नेता है। उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी का गठन किया था।

उद्धव ठाकरे (शिवसेना)

 54 साल के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता, देवेंद्र फडणवीस राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

देवेन्द्र फडणवीस (BJP)

 61 साल के महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष, नाना पटोले ने पार्टी को फिर से संगठित करने का प्रयास किया है और राज्य की राजनीति में बड़ा नाम है।

नाना पटोले (कांग्रेस)

56 वर्ष साल के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख, राज ठाकरे ने हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाई है। 

राज ठाकरे (MNS)

69 साल के अजित पवार  NCP के राज्य अध्यक्ष, सुनील तटकरे पार्टी की रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 सुनील तटकरे (NCP)