महायुति ने जनता से घोषणापत्र में किए ये 10 वादे

By - Priya Jais

Image Source: ANI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने अपने घोषणापत्र में जनता से 10 गारंटियों का वादा किया। 

महायुति की गारंटी

लाड़की बहिन योजना में महिलाओं को 1500 से बढ़ाकर 2100 की सहायता देने का वादा पार्टी ने किया।

लाड़की बहिन योजना

महिला सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए 25,000 नए महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती करने का वादा।

महिला सुरक्षा

महायुति ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए उनकी मासिक पेंशन को बढ़ाने का वादा किया।

बुजुर्गों के लिए पेंशन

महायुति ने किसानों की सहायता के लिए किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।

 कर्ज माफी

शेतकरी सम्मान योजना के तहत 15 हजार की वार्षिक सहायता के साथ 20% MSP सब्सिडी देने की घोषणा की।

किसान सम्मान

आंगनवाड़ी और आशा वेतन में बढ़ोतरी करने और बीमा कवरेज देने का वादा पार्टी ने किया।

आशा बहनों को सहायता

25 लाख नौकरियां और 10 लाख छात्रों को कौशल प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये का मासिक वजीफा देने का वादा किया।

रोजगार का वादा

महायुति ने आश्वासन दिया कि 45,000 गांवों में सड़कें पक्की करके कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा।

सड़कों की कनेक्टिविटी

बिजली के बिलों को 30 प्रतिशत तक कम करने का वादा जनता से घोषणापत्र में किया।

बिजली सुविधा