ट्रैन की टिकट कैंसिल करने क्या है नियम

31 Jan 2026

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

भारत में ट्रेन सिर्फ सफर का जरिया नहीं, बल्कि आम आदमी की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है।

All Source: Pinterest

ट्रेन: आम आदमी की लाइफलाइन

बस और फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन सस्ती, आरामदायक, भरोसेमंद मानी जाती है, इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।

क्यों लोग ट्रेन को चुनते हैं

आज के समय में टिकट बुक करना कोई मुश्किल काम नहीं। लोग IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से मिनटों में टिकट बुक कर लेते हैं।

टिकट बुकिंग अब बेहद आसान

कई बार ऐसा होता है कि अचानक मीटिंग, पारिवारिक कारण, या किसी और वजह से यात्रा का प्लान बदल जाता है।

जब अचानक प्लान बदल जाए

अगर आप ट्रेन से सफर नहीं करना चाहते, तो ट्रेन के नियमित समय से 72 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कर सकते हैं।

टिकट कैंसिल करने का नियम

अगर आप समय रहते टिकट कैंसिल करते हैं, तो पूरा या लगभग पूरा पैसा वापस मिल सकता है।

सही समय पर कैंसिलेशन का फायदा

अगर आपकी ट्रेन अपने तय समय से 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट हो जाती है और आप यात्रा नहीं करना चाहते, तो रेलवे आपको पूरा रिफंड देता है।

ट्रेन लेट हो तो क्या मिलेगा रिफंड?

लेट ट्रेन के मामले में आपको यात्रा शुरू होने से पहले ही टिकट कैंसिल करना जरूरी होता है।

रिफंड पाने के लिए जरूरी शर्त

आप टिकट IRCTC वेबसाइट, IRCTC मोबाइल ऐप या जिस ऐप से बुकिंग की है, वहीं से आसानी से कैंसिल कर सकते हैं।

टिकट कहां से कैंसिल करें

टिकट कैंसिलेशन के नियम जानकर आपका पैसा भी बचेगा और अनावश्यक परेशानी से भी बचेंगे।

सफर से पहले ये जरूर याद रखें

दुनिया में पहली बार Google पर क्या सर्च हुआ था?