नींद न आने की समस्या विटामिन्स की कमी से होती है? 

10 July 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

यह विटामिन नर्वस सिस्टम को संतुलित रखने में मदद करता है। इसकी कमी से थकान, चिड़चिड़ापन और नींद न आने की समस्या हो सकती है।

विटामिन B12 की कमी

All Source: Freepik

सूरज की रोशनी से मिलने वाला यह विटामिन मूड और नींद दोनों को प्रभावित करता है। कम विटामिन D से इंसोम्निया और डिप्रेशन की संभावना बढ़ती है।

विटामिन D की कमी

यह विटामिन मेलाटोनिन और सेरोटोनिन जैसे नींद से जुड़े हार्मोन को बनाने में मदद करता है। इसकी कमी से नींद बाधित हो सकती है।

विटामिन B6 की कमी

नींद की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करता है। खासकर उम्रदराज लोगों में इसकी कमी से नींद में बार-बार रुकावट आती है।

विटामिन E की कमी

स्ट्रेस कम करने वाला विटामिन है। इसकी कमी से तनाव बढ़ता है, जिससे नींद में खलल पड़ सकता है।

विटामिन C की कमी

यह भी दिमागी कार्यों और नींद के लिए जरूरी है। इसकी कमी से नींद की अवधि कम हो सकती है।

फोलिक एसिड (विटामिन B9)

अगर आपको नींद न आने की समस्या लंबे समय से है, तो एक बार ब्लड टेस्ट कराकर इन विटामिन्स का स्तर जरूर जांचें

सलाह

डॉक्टर की सलाह अनुसार सप्लीमेंट लें या खानपान में बदलाव करें।

डॉक्टर

गेहूं की जगह खाएं ये रोटियां, सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प