By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

सर्दियों में आपके हाथों की त्वचा हो गई खुरदुरी, इन टिप्स से पाएं निजात 

www.navbharatlive.com

सर्दियों में ठंडी हवा, हीटर का उपयोग करने से हाथों में समस्या हो जाती है इसके लिए आप घरेलू टिप्स अपना सकते है।

हाथों की त्वचा

जिन लोगों के हाथों पर ज्यादा ड्राइनेस रहती है. उन्हें दिन में दो बार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

.मॉइश्चराइजर

  अगर आप हैंड वॉश करते हैं इस बात का ध्यान रखें कि सल्फेट फ्री हैंड वॉश या साबुन का इस्तेमाल करें।

 हैंड वॉश 

घरेलू महिलाओं के हाथ पर ज्यादा ड्राइनेस पाई जाती है इसलिए अगर आप बर्तन और कपड़े धोने के बाद हाथों पर क्रीम लगाकर गल्वस पहन लें।

क्रीम

अपने हाथ को मुलायम और सुंदर रखने के लिए रात को सोने से पहले हाथों को नारियल के तेल से मालिश करें।

नारियल के तेल

अब गुलाब जल में ग्लिसरीन डालकर उसे अपने हाथों में लगा लें, जिससे आपके हाथ काफी मुलायम और सुंदर हो जाएंगे।

गुलाब जल

आप यहां पर इन सभी टिप्स के जरिए अपने हाथों का ख्याल रख सकते है सर्दियों में फायदेमंद होते है।

हाथों का ख्याल

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे