By - Preeti Sharma Image Source: Instagram

जानें कटरीना कैफ की खूबसूरत स्किन और बालों का राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं।

खूबसूरत एक्ट्रेस

उनके स्किन और बाल इतने सुंदर हैं कि हर कोई इसका राज जानना चाहता है।

स्किन केयर

एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना कैफ ने बताया था कि उन्हें मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं है।

मेकअप

मेकअप की जगह एक्ट्रेस लाइट कॉस्मेटिक, घरेलू नुस्खे और स्किन केयर अपनाती हैं।

धरेलू नुस्खे

कटरीना का कहना है कि उनकी स्किन बहुत ही सेंसिटिव है इसलिए वह खास ख्याल रखती हैं।

सेंसिटिव स्किन

कटरीना अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए गुआ शा इस्तेमाल करती हैं।

गुआ शा

इसके अलावा बालों के लिए कटरीना घर का बना हुआ तेल इस्तेमाल करती हैं।

बालों की देखभाल

एक्ट्रेस बालों के लिए आंवला, एवोकाडो और प्याज का इस्तेमाल करते तेल लगाती हैं।

घर पर बना तेल

भारत की इस खूबसूरत जगह फिल्माया गया था वीर जारा का ये सीन