क्या आपने चखा है सांप की शक्ल का सेहतमंद फल

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

सांप की तरह दिखने वाला यह फल सेहत के मामले में अव्वल होता है। जिसे सालक के नाम से भी जाना जाता है।

स्नेक फ्रूट

All Source:Freepik

इस फल की खेती खास तौर पर इंडोनेशिया के द्वीप बाली, लंबोक और तिमोर में की जाती है।

कहां मिलता है फल

इस फल का आकार लीची की तरह होता है, जिसके अंदर बड़ा बीज भी होता है। फल का छिलका सांप की चमड़ी की तरह होता है।

कैसा है आकार

 स्नेक फ्रूट शरीर की स्टैमिना बढ़ाने में मदद करता है।

स्टैमिना 

फल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, फाइबर और फास्फोरस बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

ब्लड शुगर 

बच्चों और बुजुर्ग के लिए भी फायदेमंद होता है और याद्दाश्त बढ़ाता है। साथ ही दिमाग भी तेज होता है।

 याददाशत को मजबूत

इसके सेवन से आप बढ़ते वजन की परेशानी से भी छुटकारा पाने के अलावा पाचन तंत्र भी सही होता है।

वजन कम करने में

ये फल पोटेशियम से भरपूर होता है, जो दिल की बीमारियों से दूर रखता है। 

दिल की सेहत के लिए

चावल के आटे से पाएं ग्लोइंग स्किन