By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
चावल में एलांटोइन, फेरुलिक एसिड, विटामिन बी जैसे तत्व होते है जो स्किन के लिए फायदेमंद होते है।
All Source:Freepik
चावल के आटे से बने फेस पैक, स्क्रब और क्लींजर स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं।
चावल के आटे में पाए जाने वाले मिनरल्स और विटामिन्स त्वचा की मरम्मत करने का काम करते हैं।
चावल के आटे में मौजूद स्टार्च त्वचा को ठंडक देता है, जिससे जलन या सूजन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
चावल का आटा एक नैचुरल एक्सफोलिएटर होने के कारण स्किन की ऊपरी परत को हटा देता है।
चावल के आटे सेंसेटिव स्किन वाले को जलन, खुजली या रैश की समस्या हो सकती है। पैट टेस्ट जरूर करें।
आप बार-बार चावल का आटा लगाते हैं, तो इससे त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है।
अगर चावल का आटा सही से इस्तेमाल न करें तो, स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है।