जानिए इत्ती सी हंसी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

4 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

  जब आप हंसते हैं, तो दिमाग में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है।आपके सोचने और समझने की शक्ति को तेज करती है।

मेंटली स्ट्रॉंग

Image Source: freepik

 एक रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि बच्चे एक दिन में 300 से ज्यादा बार हंसते हैं और बड़े केवल 10-15 बार हंसते है।

 300 बार हंसी

Image Source:Freepik

चिंपैंजी, गोरिल्ला, बंदर, डॉल्फिन और कुत्ते खेलते वक्त या खुश होने पर हंसते है।

जानवर की हंसी

Image Source: Freepik

आप एक घंटे हंसने से 400 कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

400 कैलोरी

Image Source: Freepik

  जोर से 10-15 मिनट हंसना, 10 मिनट ट्रेडमिल चलने के बराबर होता है और हंसने से पेट की मसल्स एक्टिव होती है।

पेट के मसल्स 

Image Source: Freepik

 हंसी संक्रामक होती है. यानी जब कोई एक इंसान हंसता है, तो उसके आसपास के लोग भी हंसने लगते हैं. इससे खुशी दोगुनी बढ़ जाती है।

 संक्रामक 

Image Source: Instagram

लोग उन लोगों के साथ रहना ज्यादा पसंद करते हैं, जो खूब हंसते-मुस्कुराते हैं और पॉजिटिव वाइब्स देते हैं।

 पॉजिटिव वाइब्स 

Image Source: Instagram

अगर आप जबरदस्ती भी हंसें, तो दिमाग उस हंसी को असली मान लेता है और शरीर को वही फायदे मिलते हैं।

झूठी हंसी 

Image Source: Instagram