By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
प्रोटीन और कैल्शियम दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती है। इसका इस्तेमाल पंचामृत के रूप में किया जाता है।
All Source:Freepik
इन दिनों शाकाहारी दूध के अलावा नॉन वेज मिल्क की चर्चा है आखिर यह कितना अलग होता है।
अमेरिका भारत में नॉनवेज मिल्क को बेचना चाहता है जिसकी ट्रेड डील सुर्खियों में बनी है।
अमेरिका में गायों से ज्यादा दूध लेने के लिए उनकी हाई-प्रोटीन डाइट दी जाती है जिसका सोर्स एनिमल होते है।
गायों के वजन को बढ़ाने के लिए उन्हें नॉनवेज मिला चारा दिया जाता है।
अमेरिका ही नहीं यूरोप, रूस, मेक्सिको, थाईलैंड और फिलीपींस, ब्राजील जैसे देशों में नॉनवेज चारा खाने के लिए देते है।
गायों को किसी भी तरह का कोई एनिमल बेस्ड प्रोडक्ट नही खिलाया गया है।
आमतौर पर इन दोनों दूध का स्वास्थ्य या स्वाद पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता है।