जानिए कितना ख़तरनाक होता है भेंड़िया, यूं ही नहीं सहम गए हैं बहराइच के लोग

By - Abhishek Singh

Image Source:- Social Media

उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस समय आदमखोर भेड़ियों का ख़ौफ पसरा हुआ है।

भेंड़िये का ख़ौफ

बहराइच में अब तक आदमखोर भेंड़िये 8 बच्चों समेत कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

8 बच्चों का किया शिकार

यही वजह है कि आज हम जानेंगे कि भेड़िया आखिर कितना ख़तरनाक होता है।

कितना ख़तरनाक?

कुत्ते की ही तरह दिखने वाला भेंडिया कुत्ते से कई गुना ज्यादा ख़तरनाक होता है।

OMG!

साइंटिफिक तौर पर भेंड़िया कनिडाए परिवार का सबसे बड़े शरीर वाला जानवर है।

वैज्ञानिक कारण

भेंड़िये का वजन 30 से 80 किलो के बीच और लंबाई 4 से 6 फीट तक होती है।

लंबाई और वजन

तेज नज़र, चालाक दिमाग, दमदार जबड़े और मजूबत मसल्स इसकी पहचान होती है।

ख़ासियत