स्मार्टफोन को कभी ना करें फुल चार्ज, हो सकते हैं ये नुकसान!
मोबाइल चलाने के लिए बैटरी का चार्ज होना जरूरी है, लेकिन हर समय ये संभव नहीं है। इसलिए अक्सर लोग रात को सोते समय मोबाइल चार्जिंग पर लगा देते हैं।
Photo: istock
पूरी रात चार्जिंग में लगे रहने के बाद मोबाइल फुल चार्ज तो हो जाता है, लेकिन ये आपके फोन की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
Photo: istock
एक्सपर्ट का मानना है कि सिर्फ 80-90 फीसदी ही फोन चार्ज करना चाहिए। फुल बैटरी को चार्ज करने से स्मार्टफोन की लाइफ कम हो सकती है।
Photo: istock
लिथियम की बैटरी उस वक्त बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30 से 50% होती है। अगर आप हमेशा उसे 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है।
Photo: istock
मोबाइल चार्ज करते वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फोन जल्दी से चार्ज नहीं होता है, जो कि बैटरी के लिए नुकसानदायक है।
Photo: istock
स्मार्टफोन को कभी भी लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए। मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करें।
Photo: istock
इसके साथ ही स्मार्टफोन को कभी भी किसी अन्य ब्रांड के ओरिजनल चार्जर से भी चार्ज करने से बचें।
Photo: istock
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ लंबी रहे इसके लिए जरूरी है कि बैटरी को कभी भी 20 प्रतिशत से कम न होने दिया जाए। चार्जिंग बहुत कम होने से बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है।