By - Simran Singh
Image Source: Freepik
आजकल लोगों में किडनी की पथरी होना आम बात हो गई है।
पथरी का दर्द सहना बहुत खतरनाक माना जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि एक चमत्कारी पत्ता है, जिसे चबाने से किडनी की पथरी निकल जाती है।
पत्थरचट्टा का पत्ता किडनी की पथरी का नाश करने वाला माना जाता है, इसे खाली पेट चबाने से सालों पुरानी पथरी से राहत मिलती है।
इसके पत्तों को पीसकर जूस निकालकर भी लिया जा सकता है।
अगर आपके पेट में बहुत दर्द रहता है, तो भी आप इसके पत्तों का जूस पी सकते हैं।
मधुमेह के रोगियों के लिए भी पत्थरचट्टा का पत्ता बहुत फायदेमंद माना जाता है।
गठिया, जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए भी आप इस पत्ते को चबा सकते हैं।