By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
क्या आप कियारा आडवाणी का असली नाम जानते हैं?
एक्ट्रेस कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है।
एक्ट्रेस ने सलमान के कहने पर अपना नाम बदल लिया था।
सलमान ने ही कियारा नाम रखने का सुझाव एक्ट्रेस को दिया था।
बॉलीवुड में आने से पहले कियारा अर्ली बर्ड प्ले स्कूल में टीचर थी।
कियारा की मां और सलमान ख़ान बचपन से एक-दूसरे के दोस्त हैं।
कियारा की मौसी शाहीन सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड भी हैं।
इसीलिए सलमान खान ने कियारा को काफी सपोर्ट किया है।
कियारा अपनी मां के साथ बेबी क्रीम के एक विज्ञापन में नज़र आई थीं।