By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
कियारा आडवाणी ने बताया कि एक बार वो कॉलेज ट्रिप गई थी।
एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ मैक्लॉडगंज की धर्मशाला में थी।
वहां वे चार दिन बिना खाना, पानी और बिजली के होटल में फस गई थीं।
कियारा बोलीं- वहां पर बर्फबारी हो रही थी और तापमान माइनस में था।
कियारा ने बताया, एक रात मेरे कमरे की कुर्सी में आग लग गई।
उस हादसे से कियारा बुरी तरह डर गई थी, उनके सामने मौत खड़ी थी।
कियारा ने बताया, वो खौफनाक मंजर वो अभी तक भूल नहीं पाई हैं।
कियारा अब भी जब किसी ट्रिप के लिए निकलती हैं तो उन्हें वो दिन याद आ जाता है।