चाह कर भी एक्ट्रेस नहीं भूल पाती हैं वो खौफनाक मंजर।

By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी ने बताया कि एक बार वो कॉलेज ट्रिप गई थी।

कॉलेज ट्रिप

एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ मैक्लॉडगंज की धर्मशाला में थी।

मैक्लॉडगंज की धर्मशाला

वहां वे चार दिन बिना खाना, पानी और बिजली के होटल में फस गई थीं।

4 दिन का नर्क

कियारा बोलीं- वहां पर बर्फबारी हो रही थी और तापमान माइनस में था।

माइनस में तापमान

कियारा ने बताया, एक रात मेरे कमरे की कुर्सी में आग लग गई।

कुर्सी में आग

उस हादसे से कियारा बुरी तरह डर गई थी, उनके सामने मौत खड़ी थी।

सामने खड़ी थी मौत

कियारा ने बताया, वो खौफनाक मंजर वो अभी तक भूल नहीं पाई हैं।

खौफनाक मंजर

कियारा अब भी जब किसी ट्रिप के लिए निकलती हैं तो उन्हें वो दिन याद आ जाता है।

आ जाती है याद

मनोरंजन की खबरें