By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी में मैदानी इलाकों पर रहना मुश्किल हो जाता है।
All Source:Freepik
ऐसे में लगता है कि किसी ठंडी जगह पहाड़ों पर मजेदार ट्रिप प्लान की जाए।
अगर आप भी गर्मी सर्दी या ठंडक का अहसास चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश जा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित एक गांव है जहां पर लोग जून में सर्दी के कपड़े पहनते हैं।
हिमाचल के इस छोटे से गांव का नाम खंगसर है जो बहुत खूबसूरत है।
प्राकृतिक सुकून और ठंडक भरी जगह पर जाना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।
इस गांव में आपको शहरों की तरह नेटवर्क, ऑनलाइन शॉपिंग, खाने जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।
यह गांव अटल टनल से करीब 8 किमी दूर है। यहां पर आपको काफी शांति मिलेगी।