By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं जिसमें आम जनता की सुरक्षा अहम है।
Image Source: instagram
आपातकालीन स्थित में आपके पास बैटरी टॉर्च, इमरजेंसी लाइट और मोमबत्ती का होना जरूरी है।
Image Source: instagram
अपने साथ एक फर्स्ट एड किट जरूर रखें जिसमें डेटॉल, पट्टियां, दवाइयां, एंटीसेप्टिक क्रीम और पेन किलर हो।
Image Source: instagram
अपने पास आपातकालीन स्थित के लिए कुछ कैश जरूर रखें। इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य जरूर दस्तावेज रखें।
Image Source: instagram
खराब हालात को देखते हुए अपने पास फोन, चार्जर, पावर बैंक आदि रखें। जिससे मदद ली जा सके।
Image Source: instagram
किसी भी समय आपको माचिस, कैंची, पेन पेपर, सेफ्टी पिन और टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है।
Image Source: instagram
आपातकालीन स्थिति में अपने नजदीकी अस्पताल के बारे में पहले से ही जानकारी लेकर रखें।
Image Source: instagram
इमरजेंसी की स्थित में बिजली काट दी जाती है। ऐसे में सूचना के लिए अपने पास बैटरी वाला रेडियो रखा जा सकता है।
Image Source: instagram