युद्ध जैसी स्थिति में अपने पास जरूर रखें ये चीजें

10th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं जिसमें आम जनता की सुरक्षा अहम है।

युद्ध के हालात

Image Source: instagram

आपातकालीन स्थित में आपके पास बैटरी टॉर्च, इमरजेंसी लाइट और मोमबत्ती का होना जरूरी है।

कैसे करें बचाव

Image Source: instagram

अपने साथ एक फर्स्ट एड किट जरूर रखें जिसमें डेटॉल, पट्टियां, दवाइयां, एंटीसेप्टिक क्रीम और पेन किलर हो।

इमरजेंसी किट

Image Source: instagram

अपने पास आपातकालीन स्थित के लिए कुछ कैश जरूर रखें। इसके अलावा आधार कार्ड और अन्य जरूर दस्तावेज रखें।

कैश

Image Source: instagram

खराब हालात को देखते हुए अपने पास फोन, चार्जर, पावर बैंक आदि रखें। जिससे मदद ली जा सके।

फोन और चार्जर

Image Source: instagram

किसी भी समय आपको माचिस, कैंची, पेन पेपर, सेफ्टी पिन और टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है।

जरूरी सामान

Image Source: instagram

आपातकालीन स्थिति में अपने नजदीकी अस्पताल के बारे में पहले से ही जानकारी लेकर रखें।

अस्पताल

Image Source: instagram

इमरजेंसी की स्थित में बिजली काट दी जाती है। ऐसे में सूचना के लिए अपने पास बैटरी वाला रेडियो रखा जा सकता है।

जानकारी कैसे रखें

Image Source: instagram